14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्का फिल्म फेस्टिवल के लिए अब तक 7 फिल्मों का नामांकन

रास्का फिल्म फेस्टिवल में अब तक 7 संताली फिल्मों की इंट्री आयी है. फिल्मों की इंट्री की अंतिम तिथि 5 मई तक है. उम्मीद है और कई फिल्मों की इंट्री आयेगी. रास्का फिल्म फेस्टिवल 8 जून को होगा.

फिल्मों की एंट्री के लिए अंतिम तारीख 5 मई की गयी है निर्धारित

फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आठ जून को होगा

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर

रास्का (पंडित रघुनाथ एकेडमी ऑफ संताली सिनेमा एंड आर्ट) फिल्म फेस्टिवल के लिए अब तक 7 फिल्मों का नामांकन हो चुका है. फिल्मों की एंट्री के लिए अंतिम तारीख 5 मई रखा गया है. उम्मीद है कि अंतिम तारीख तक और कई फिल्मों का नामांकन होगा. यह जानकारी गुरुवार को रास्का के निदेशक शंकर हेंब्रम ने दी. श्री हेंब्रम ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिल्म फेस्टिवल की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह फिल्म फेस्टिवल आठ जून को होगा. नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही जूरी स्क्रीनिंग आदि का शुरू हो जायेगा.

इन फिल्मों का हुआ है नामांकन

रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल के लिए अब तक 7 फिल्मों का नामांकन हो चुका है. इनमें जितकार(दुमका), आलकजड़ी(बांकुड़ा), गलवान बीर(जमशेदपुर), निरमाया(बारीपदा ओडिशा), आदिम बायार(आसनसोल), धोरोम गानाडे (डुमरिया) व करिनगी हार बाहा (डुमरिया) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें