East Singhbhum News : सभी भाषा का सम्मान करें, तभी आपकी मातृभाषा का विकास होगा : जानुम सोय
घाटशिला कॉलेज में संताली भाषा सम्मान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
घाटशिला. घाटशिला कॉलेज के संताली विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को संताली भाषा सम्मान दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने की. मुख्य अतिथि पद्मश्री जानुम सिंह सोय ने कहा कि सभी भाषा का सम्मान करें. सम्मान भाव रखने से आपकी मातृभाषा का विकास होता है. डॉ चौधरी ने बताया कि संताली भाषा 8वीं अनुसूची में शामिल है. विधेयक पर 7 जनवरी 2004 को राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किया.
संताली साहित्यकार भुजंग टुडू, सलखु मुर्मू, अर्जुन मांझी और रजनीकांत हुए सम्मानितमौके पर संताली साहित्यकार भुजंग टुडू, सलखु मुर्मू, अर्जुन मांझी और रजनीकांत मांझी को सम्मानित किया गया. संताली साहित्यकार सूर्य सिंह बेसरा ने संताली भाषा की विकास यात्रा पर चर्चा की. इसमें घाटशिला कॉलेज के योगदान के महत्वपूर्ण बताया. वे वर्ष 1977 से 1983 तक घाटशिला कॉलेज के छात्र रहे. संताली साहित्यकार भुजंग टुडू और सलखु मुर्मू ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ एस पी सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंदल पासवान ने किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष माणिक मार्डी ने किया. इसके पूर्व प्रो बसंती मार्डी के नेतृत्व में अतिथियों का छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया.कॉलेज के 10 मेधावी छात्रों को मिली प्रोत्साहन राशि
घाटशिला कॉलेज के 10 आदिवासी छात्रों को आदिनीति डेवलपमेंट फाउंडेशन से 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया. फाउंडेशन की निदेशक नितिशा बेसरा ने सम्मान की राशि अपने पिता सूर्य सिंह बेसरा के 69वें जन्मदिन पर प्रदान की. नितिशा बेसरा ने कहा कि अगले 10 वर्षों तक प्रतिवर्ष इस कॉलेज के 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने डॉ चौधरी को बताया कि कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का प्रस्ताव करें, इसमें फाउंडेशन पूरा सहयोग करेगा. कार्यक्रम में छात्र प्रदीप टुडू, बहादुर सोरेन, राम हांसदा, शुरू बाली टुडू, आशा माहली, सन्नी बास्के, ज्योति रानी टुडू, शोभा सोरेन, सोमवारी सोरेन और प्राची मांडी शामिल हैं. मौके पर कुंती बेसरा, हीरादेवी सोय, मधुरिमा सोय, संताली साहित्यकार, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है