9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : इंटरनेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगा गालूडीह का रितेश दत्ता

झारखंड का लाल रितेश दत्ता इंटरनेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेगा. हरियाणा में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में वह दिल्ली एनसीआर की तरफ से खेलेगा.

हरियाणा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दिल्ली एनसीआर की टीम में रितेश दत्ता का भी चयन हुआ है. 16 साल का यह खिलाड़ी झारखंड का रहने वाला है.

झारखंड के गालूडीह का रहने वाला है रितेश दत्ता

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में रहने वाले रंजन दत्ता ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि उनके 16 वर्षीय पुत्र रितेश का दिल्ली एनसीआर की टीम में चयन हो गया है. रितेश की मां तपती दत्ता बेटे की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं.

इंटरनेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेगा झारखंड का लाल

रितेश के माता-पिता ने बताया कि उनका बेटा हरियाणा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में खेलेगा. रितेश की शुरुआती शिक्षा कोलकाता के जेम्स अकदेमिया इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी. वर्तमान में रितेश राजस्थान के सिकर में स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है.

बचपन से ही फुटबॉल खेलने का था रितेश दत्ता को शौक

रितेश के माता-पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही फुटबॉल खेलने में रुचि रखता था. लगभग हर दिन वह फुटबॉल का अभ्यास करता था. काफी देर तक खेलता रहता था. बेटे की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Also Read : बिहार के खिलाड़ी बन रहे हैं अफसर, झारखंड में सिपाही की कर रहे हैं नौकरी

दिल्ली एनसीआर की टीम में हुआ है रितेश दत्ता का चयन

उनका कहना है कि दिल्ली एनसीआर की टीम में रितेश दत्ता के चयन की खबर से आसपास के लोग भी खुश हैं. सब बधाई देने पहुंच रहे हैं. रितेश अलग-अलग फुटबॉल टूर्नामेंट में कई इनाम जीत चुका है.

रितेश दत्ता ने सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया

उधर, रितेश दत्ता ने प्रभात खबर को बताया कि माता-पिता के मार्गदर्शन और शिक्षकों के सहयोग से वह फुटबॉल के क्षेत्र में आगे बढ़ा. अगर इन लोगों का सहयोग नहीं होता, तो इस जगह तक पहुंच पाना संभव नहीं था.

Also Read : शतरंज : रांची के अंशु विजेता व देवांजन बने उपविजेता

कोच मोहम्मद मुदस्सिर और राम मुर्मू ने आगे बढ़ने में की मदद

रितेश दत्ता ने यह भी कहा कि उसके जीवन में कोच मोहम्मद मुदस्सिर और राम मुर्मू ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने उसको आगे बढ़ाने में मदद की. दोनों ने रितेश को लगातार सकारात्‍मक सलाह दी, जिसकी वजह से वह अपनी कमियों को दूर कर पाया.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel