24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में ट्रक की चपेट में आकर शिक्षक की मौत, स्कूल आने के दौरान हुआ हादसा

शिक्षक श्यामा पद मोहंती प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे अपने गांव आडंग से साइकिल पर सवार होकर बहरागोड़ा में स्थित स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आते थे. शुक्रवार को भी वह इसी तरह विद्यालय आ रहे थे.

राकेश सिंह, पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम के बरसोल में साइकिल सवार शिक्षक श्यामा पद मोहंती को एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह खंडामौदा के समीप एनएच 49 मार्ग की है. वह विगत 35 वर्षों से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी.

स्कूल आने के दौरान ट्रक ने लिया चपेट में

जानकारी के मुताबिक शिक्षक श्यामा पद मोहंती प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे अपने गांव आडंग से साइकिल पर सवार होकर बहरागोड़ा में स्थित स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आते थे. शुक्रवार को भी वह इसी तरह विद्यालय आ रहे थे. लेकिन इस दौरान एक ट्रक ने पीछे से उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे घर

घटना के बाद से ही घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न दल के नेता और स्कूल के विद्यार्थियों का जमावड़ा लग गया. जबकि स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गई. स्कूल के विद्यार्थियों की आंखें नम थी. बरसोल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के किसान नींबू और इमली की खेती कर बन रहे आत्मनिर्भर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें