धनियाबेड़ा में सड़क व जलसंकट, वोट बहिष्कार का निर्णय
धनियाबेड़ा में सड़क व जलसंकट, वोट बहिष्कार का निर्णय
मुसाबनी.
प्रखंड की पारुलिया पंचायत का धनियाबेड़ा टोला पहाड़ पर बसा है. यहां के ग्रामीण सड़क और पानी की समस्या का हल नहीं होने से आक्रोशित हैं. समस्या को लेकर टोला प्रधान सालखु मार्डी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने ग्रामसभा की. जहां सर्वसम्मति से वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने कहा कि लगभग 12 वर्षों से सड़क निर्माण को जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को आवेदन देकर थक चुके हैं. अब तक कोई पहल नहीं हुई है. मजबूरी में पथरीली पहाड़ी सड़क से होकर आवागमन करना पड़ रहा है. सड़क नहीं होने से 108 एंबुलेंस टोला में नहीं पहुंचता. बीमार होने पर खटिया पर ढोकर छोला गोड़ा और तेली मारा चौक तक ले जाना पड़ता है. तब जाकर वहां से वाहन से मरीज अस्पताल पहुंचते हैं. गर्भवती महिलाओं को भी प्रसव को अस्पताल ले जाने में परेशानी होती है. इस दौरान कभी-कभी मजबूरी में धनियाबेड़ा में अधिकांश गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर पर ही होता है.जलमीनार के नल में बांध रहे बकरी
मालूम हो कि ग्रामीण सोनाराम मार्डी के आंगन में 2007 के पुराने चापाकल में एक सोलर जलमीनार लगायी गयी है. लेकिन इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला. ग्रामीण अब जलमीनार के नल में बकरी बांधने का काम करते हैं. पानी के लिए मजबूरी में पहाड़ के नीचे एक किलोमीटर पैदल पहाड़ी रास्ते से होकर खेत में बने माकड़ गड्ढे से पीने का पानी ग्रामीणों को ढोकर लाना पड़ता है. ग्रामीणों के मुताबिक नहाने, कपड़ा धोने और जानवरों को पानी के लिए दिक्कत होती है. पहाड़ के नीचे एक डोभा में लोग स्नान करते हैं. नयी जलमीनार निर्माण के वर्ष-22 में ग्राम सभा में नूना मुर्मू ने जमीन दान देने का कागजात मुखिया को सौंपी थी. दो वर्ष बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
धनियाबड़ा टोला में 150 मतदाता
धनियाबेड़ा टोला में लगभग 150 मतदाता हैं. ग्रामीणों के मुताबिक प्रत्येक चुनाव में लगभग तीन किलोमीटर पहाड़ी रास्ते पैदल चलकर खेलाडीह मध्य विद्यालय मतदान केंद्र में वोट डालने जाते हैं. झारखंड गठन के 25 वर्ष पूरा होने को हैं. अब तक धनियाबेड़ा टोला सड़क से नहीं जुड़ा. मौके पर श्याम टुडू, मंगल सबर, लोगेन माडी, सोनाराम माडी, जसाई माडी, जुझार माडी, सिमल टुडू, भादो मुर्मू, बोदोज मुर्मू, डांगी सबर, गोबर देवी, कपरा माडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है