16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी से तप रही धरती, उमस से उबल रहे लोग

प्रचंड गर्मी से सड़कें सुनसान, बारिश का इंतजार

घाटशिला. घाटशिला में प्रचंड गर्मी से धरती तप रही है. उमस से लोग उबल रहे हैं. शरीर से पसीना सूख नहीं रहा है. गुरुवार की दोपहर दो बजे घाटशिला का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा. आग उमस और गर्मी से राहत के लिए लोग पानी बरसने के इंतजार में हैं. तेज धूप से घरों की दीवार भी तपने लगी है. सुबह 9 बजते ही आसमान से आग बरसने लगी है. गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. सबसे अधिक परेशानी मुख्य सड़क के किनारे सब्जी बेचने वालों को होने लगी है. हरी सब्जियां सूख जाती हैं. गर्मी से मनुष्य क्या, पशु व पंछी भी व्याकुल हैं. पानी बरसने का इंतजार कर रहे हैं. तेज धूप और गर्मी के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.

बिजली कटौती ने रातों की नींद व दिन का चैन उड़ाया

दिन में तेज धूप और रात में उमस से लोग हलकान हैं. मध्य रात्रि में बिजली कटौती होने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. गर्मी से बिजली विभाग को परेशानियां होने लगी हैं. ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने, तार जलने से विभाग के साथ उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. 12 जून की रात 12.09 बजे बिजली कटौती हो गयी. वहीं रात 1.19 बजे बिजली सुचारू हुई. रात में बिजली कटने से उपभोक्ताओंं की रात की नींद हराम होने लगी है. विभाग के सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद का कहना है कि रात में बिजली किस कारण से कटौती हुई. इसकी जानकारी नहीं है. गुरुवार की सुबह में ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने के कारण कुछ देर के लिए बिजली कटौती हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें