19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगराई नृत्य में जोजोबेड़ा की टीम प्रथम, गुडुरिया द्वितीय

-रोआमबुरु गिरा सेंदरा पहाड़ पूजा में अच्छी बारिश और सुख-समृद्धि की कामना, हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाये रखने की जरूरत : विधायक

मुसाबनी.

रोआमबुरु गिरा सेंदरा पर पहाड़ पूजा आयोजित कर क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख-समृद्धि की कामना की गयी. इस दौरान पहाड़ पूजा पर सिंगराई नृत्य का आयोजन हुआ. जिसमें सात टीमों ने भाग लिया. प्रथम स्थान डुमरिया के जोजोबेड़ा की टीम को, द्वितीय स्थान ओडिशा की गुडुरिया को, तृतीय स्थान घाटशिला के चाडरी पहाड़पुर की टीम को, चतुर्थ स्थान हेंदलजुड़ी की टीम को, पंचम स्थान नारायणपुर की टीम को, छठा स्थान डुमरिया की केंदुआ-बोमरो की टीम को और सातवां स्थान पोटका प्रखंड की दामूडीह की टीम को मिला. सभी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं, आदिवासी अमित जुबान आखड़ा नतूनडीह पोटका की टीम ने फिरकाल नृत्य प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि में विधायक रामदास सोरेन थे. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाये रखने की जरूरत है. मौके पर प्रधान सोरेन, मेघराय सोरेन, बलराम माडी, घासिया किस्कू, मोटका मुर्मू, हिमांशु सोरेन, मेघराय सोरेन, सुभाष टुडू, भागीरथी सोरेन, लोगेन हांसदा, दिलीप हेंब्रम, सुंदर बेसरा, सुखलाल टुडू, सुंदरलाल सोरेन, सुनील किस्कू, महेश्वर किस्कू, राघव सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें