East Singhbhum News : हाता सब स्टेशन में लूट मामले का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के 40 किलो कॉपर क्वायल एवं टाटा मैजिक वाहन को बरामद कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:40 PM

पोटका. पोटका पुलिस ने हाता सब स्टेशन में 18 जनवरी को हुई 15 लाख रुपये के कॉपर क्वायल लूट मामले का 12 दिन में खुलासा कर दिया है. इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने चोरी के 40 किलो कॉपर क्वायल एवं टाटा मैजिक वाहन को बरामद कर लिया है. पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा बताया कि हाता सब स्टेशन में 18 जनवरी की रात में लूट की घटना घटी थी. इस मामले में पोटका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस लूटकांड में 10-12 लोग शामिल थे. अनुसंधान के दौरान तकनीकी गतिविधि के आधार पर जानकारी जुटाते हुए घटना का उद्भेदन किया गया. कांड में शामिल 6 आरोपियों में अभिषेक यादव, रवि यादव, साधुचरण तुबिड, सागर तुबिड, सिदयु पूर्ति एवं शंभू पूर्ति को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया. इन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इनलोगों की निशानदेही पर चोरी के 40 किलो कॉपर क्वायल बरामद करने में सफलता मिली है. इस कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गयी है. उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. आरोपियों के पास से एक बंडल कॉपर क्वायल, लूट में प्रयुक्त वाहन (जेएच 05बीडबल्यू-5043) टाटा मैजिक सवारी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. इस कांड के उद्भेदन में पुअनि कुंदन वर्मा, अजीत मुंडा, सत्येन्द्र सिंह एवं परमानंद रजवार ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version