मुसाबनी. बाबा तिलका मेमोरियल क्लब टेटा बदिया की ओर से सोमवार को बीटीएमसी मैदान में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. फुटबॉल का फाइनल मैच आरपीएफ तूफान एफसी टेटा बदिया और ट्रिपल डॉट कासकमगोड़ा एफसी के बीच खेला गया. आरपीएफ तूफान की टीम ने दो गोल से ट्रिपल डॉट कासकमगोड़ा को पराजित कर खिताब जीता.
बालक, बालिकाओं और विवाहिता ने दिखायी प्रतिभा
वहीं, बालक, बालिकाओं और विवाहिता के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुईं. बालक, बालिकाओं के बीच अलग-अलग 1600 मीटर, 800 मीटर दौड़, विवाहितों के बीच 100 मीटर दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चप्पल रेस, कलसी रेस समेत खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अर्जुन हेंब्रम ,विशिष्ट अतिथि टोला प्रधान राजू हेंब्रम ने फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. खेल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.क्लब ने लंगड़े नृत्य का आयोजन किया
क्लब की ओर से विशेष आकर्षण के रूप में लंगड़े नृत्य का आयोजन हुआ. खेलकूद और फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आयोजन करने में विमल माडी, शिव चरण टुडू ,सुभाष टुडू, राजेश हांसदा समेत सदस्यों ने सक्रिय योगदान किया. लंगड़ा नृत्य देखने लोगों की भीड़ उमड़ी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है