East Singhbhum : आइसीसी से सेवानिवृत्त कर्मी के घर से आभूषण समेत 15 लाख की चोरी
बेटी के घर बांकुड़ा गयी थी दीपाली, सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सह आइसीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी दिवंगत अधीर कुमार के घर में मंगलवार की देर रात 8 लाख के आभूषण समेत 15 लाख की चोरी हो गयी. चोरी के समय घर की मालकिन दीपाली राया अपनी बेटी के घर बांकुड़ा गयी थीं. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
छत के रास्ते से घुसे चोर
घर की मालकिन दीपाली राय ने बताया कि वह बेटी के घर गयी थी. मंगलवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके छत का दरवाजा खुला हुआ है. खबर सुनकर बेटी (सुजाता राय साह) के घर बांकुड़ा से मंगलवार की 6 बजे घर पहुंची. घर के अंदर घुसी, तो नजारा देखने कर सन्न रह गयीं. घर के बाहर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर के दरवाजा का ताला टूटा था. अलमारी भी टूटा हुआ था. घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था.बताया कि करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है. लगभग एक किलो चांदी और छह भर सोना के आभूषण, सोने की चेन, हाथ की बाली समेत 8 लाख के आभूषण की चोरी हुई है. घर में रखे कांसा, पीतल, स्टील के बर्तन व खाना बनाने की सामग्रियां भी चोरी हो गयी है. चोर दीवार की वायरिंग तार भी ले गये. चोरों ने गैस सिलिंडर, वाशिंग मशीन, पानी के मोटर पंप, इनवर्टर समेत कई सामन ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके दोनों शांतनु राय और कृष्णा राय सीआरपीएफ और आर्मी में नौकरी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है