Loading election data...

चुनाव को लेकर हो रही जांच : शीशाखून चेक पोस्ट पर वाहन से 2.55 लाख रुपये जब्त

चुनाव आयोग व प्रशासनिक पदाधिकारी के भय से व्यवसायी दबी जुबान से विधानसभा चुनाव को कोस रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:43 PM

चाकुलिया. चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित पश्चिम बंगाल सीमा पर शीशाखून चेकपोस्ट पर मंगलवार को एक वाहन से 2 लाख 55 हजार रुपये जब्त किये गये. निजी वाहन से कुछ लोग पश्चिम बंगाल से चाकुलिया की ओर आ रहे थे. चेकपोस्ट पर वाहन रोककर एसएसटी ने जांच की. वाहन में मौजूद लोगों ने बताया कि वे व्यवसायी हैं. पश्चिम बंगाल से व्यवसाय के पैसे कलेक्शन कर वापस लौट रहे हैं. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पैसों को जब्त कर लिया गया है. इससे पहले 18 अक्तूबर को बेंद चेक पोस्ट से 50 हजार 200 रुपये, 21 अक्तूबर को वाहन से 1 लाख रुपये, 23 अक्तूबर को 1 लाख 46 हजार 3 सौ रुपये व 25 अक्तूबर को दो अलग-अलग वाहनों से कुल 3 लाख 50 हजार 6 सौ 25 रुपये जब्त किये जा चुके हैं. इस लिहाज से बेंद व शीशाखून चेकपोस्ट पर अबतक कुल 9 लाख 2 हजार 25 रुपये बरामद किया जा चुका है.

त्योहारी मौसम में चुनाव से व्यवसायी हुए परेशान

त्योहारों के मौसम में चुनाव की घोषणा होने से सबसे अधिक नुकसान व्यवसायियों को हो रहा है. चुनाव आयोग व प्रशासनिक पदाधिकारी के भय से व्यवसायी दबी जुबान से विधानसभा चुनाव को कोस रहे हैं. कुछ व्यवसायियों ने बताया कि दुर्गा पूजा और दीपावली में कपड़ा समेत कई अन्य व्यवसाय में काफी तेजी रहती है. इसी प्रकार छठ पूजा में फलों का व्यवसाय फलता फूलता है. व्यवसाय के लिए नगद पैसों की आवश्यकता होती है. प्रत्येक सीमावर्ती क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाने के कारण व्यवसायी त्योहारों के मौसम में भी खुलकर व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं. 50,000 से अधिक राशि होने पर जब्त कर लिए जा रहे हैं. व्यवसायियों ने बताया कि नगद पैसे साथ लेकर व्यवसाय के लिए जाना उनकी मजबूरी है. इसका कारण है कि हर जगह ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं है.

दारीसोल चेकपोस्ट पर कार से चार लाख रुपये जब्त

बरसोल में एनएच-49 पर बने दारीसोल चेकपोस्ट पर मंगलवार को पुलिस ने एक कार से 4 लाख रुपये जब्त किये. संबंधित व्यक्ति रुपये का हिसाब और संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया. पुलिस ने रुपये जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल सीमा को जोड़ने वाले तमाम मुख्य मार्गों पर चेकपोस्ट बनाया है. यहां 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान जमशेदपुर निवासी सुनील कुमार के कार से कोलकाता से आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version