Ghatshila News : भुगतान के नाम पर मनी रिक्वेस्ट भेज यूपीआइ पिन डलवाकर 38,200 रुपये उड़ाये

साइबर अपराधियों ने गालूडीह के पायरागुड़ी निवासी को लगाया चूना, 45 किलो चिकेन खरीदकर ऑनलाइन भुगतान की बात कही थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:58 PM

गालूडीह. साइबर अपराधियों ने यूपीआइ से रुपये भुगतान के नाम पर मनी रिक्वेस्ट भेजकर पिन डालने को कहा. इससे चिकेन दुकानदार के बैंक खाते से 38 हजार 200 रुपये उड़ा लिये. पायरागुड़ी गांव के बिरहीगोड़ा टोला निवासी भुक्तभोगी कालो सोना भकत ने बताया कि उसकी खड़िया कॉलोनी चौक के पास चिकेन दुकान है. सोमवार को मोबाइल पर नया नंबर से अजगर अली नाम के व्यक्ति का फोन आया. उसने बताया कि तीन दिन तक 15-15 किलो चिकेन चाहिए. राशि का भुगतान फोन पे (यूपीआइ) पर करूंगा. आप चिकेन काटकर तैयार रखें. लड़का भेज रहा हूं. कालो सोना भकत ने बताया कि फोन पे वाला नंबर उसकी पत्नी बंदना भकत के पास रहता है. नंबर देने के बाद ठग ने पत्नी को कॉल किया. पत्नी को कहा कि आप फोन पे पर जायें. मैं जैसा कहता हूं वैसा कीजिए. ठग ने मनी रिक्वेस्ट भेजकर यूपीआइ पिन दबाने को कहा. पत्नी के यूपीआइ पिन दबाते ही अकाउंट खाली हो गया. बाद में उक्त नंबर पर कॉल करने पर ठग ने गाली-गलौज की. युवक ने जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने में शिकायत की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version