Loading election data...

Ghatshila News : दारीसोल चेकपोस्ट पर दो वाहनों से 4.70 लाख रुपये जब्त

विधान सभा चुनाव के प्रथम फेज का प्रचार सोमवार शाम पांच बजे बंद होने के साथ पुलिस अलर्ट हो गयी है. सभी चेक पोस्ट में जांच अभियान तेज हो गया है. सीमा पर सर्च ऑपरेशन में जवान जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:39 PM

बरसोल. बरसोल थाना क्षेत्र के दारीसोल में बने चेकपोस्ट पर सोमवार को पुलिस और एसएसटी ने वाहन जांच के दौरान अलग-अलग दो लोगों से 4,70,000 रुपये जब्त किये. दोनों लोग पैसे से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कोलकाता निवासी अशोक कुमार षाड़ंगी की कार से 1,20,000 रुपये व मिदनापुर निवासी सुनील कुमार मंडल के कार से 3,50,000 रुपये जब्त किये गये. बताया गया कि दोनों अपने घरेलू पैसे लेकर जा रहे थे. चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी अभिजीत बेरा ने बताया कि दो लोगों के पास से 4,70,000 रुपये जब्त किये गये हैं. संबंधित व्यक्ति किसी प्रकार का कागजात दिख नहीं सके. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

केशरपुर चेकपोस्ट पर कार 2.27 लाख रुपये जब्त

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र में झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर केशरपुर में बने चेकपोस्ट पर पुलिस और एसएसटी वाहनों की जांच कर रही है. सोमवार को केशरपुर चेकपोस्ट पर एक कार (बीआर 06 डीएस 1002) से 2 लाख 27 हजार 500 रुपये नकद बरामद किये गये. कार का मालिक राजीव कुमार चौधरी सिंधाचोरी (सीतामढ़ी, बिहार) से कटक (ओडिशा) जा रहा था. वह पैसों से संबंधित सही जानकारी व वैध दस्तावेज नहीं दे पाये. गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि राजीव कुमार चौधरी रुपये से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये. पुलिस ने जब्ती सूची बनाकर रुपये को जब्त कर लिया है. विधान सभा चुनाव के प्रथम फेज का प्रचार सोमवार शाम पांच बजे बंद होने के साथ पुलिस अलर्ट हो गयी है. सभी चेक पोस्ट में जांच अभियान तेज हो गया है. सीमा पर सर्च ऑपरेशन में जवान जुट गये हैं. बंगाल और ओडिशा से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version