Loading election data...

Ghatshila News : जामसोला चेकपोस्ट पर वाहन से 93,300 रुपये जब्त, ओडिशा का व्यक्ति पश्चिम बंगाल जा रहा था

- विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की हो रही जांच, रुपयों का हिसाब व कागजात नहीं दिखा सका, जांच में जुटी पुलिस.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:48 PM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामसोला में एनएच 49 पर बने चेकपोस्ट पर सोमवार को पुलिस ने एक वाहन से 93,300 रुपये नकद जब्त किये. संबंधित व्यक्ति रूपयों का हिसाब और कागजात नहीं दिखा पाया. पुलिस ने रुपये जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओडिशा सीमा को जोड़ने वाले तमाम मुख्य मार्गों पर चेकपोस्ट बनाया है. यहां 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान ओडिशा के एक व्यक्ति से 93,300 रुपये बरामद हुए. वह पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे. चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी अनुपम साहू ने बताया कि 93,300 रुपये बरामद किये गये हैं. पैसे की जांच जारी है. मौके पर एएसआइ पासवान समेत सशस्त्र बल उपस्थित थे.

दारीसोल चेकपोस्ट से 1.68 लाख रुपये जब्त

बरसोल के दारीसोल चेकपोस्ट पर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एसएसटी का चेकिंग अभियान जारी है. जांच टीम में शामिल दंडाधिकारी अभिजीत बेरा ने पश्चिम बंगाल के राम कृष्णापुर निवासी शांतनु सरकार की कार से 1 लाख 68 हजार 200 रुपये जब्त किए. सही जानकारी और वैध दस्तावेज नहीं दे पाने के कारण रुपया जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार शांतनु सरकार अपने घरेलू काम से रुपये लेकर ओडिशा जा रहे थे. जांच के दौरान रुपये से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाने के कारण जब्त कर लिया गया.

केशरपुर से बाइक की डिक्की से 96 हजार 600 रुपये जब्त

गालूडीह थाना क्षेत्र के केशरपुर चेक पोस्ट पर सोमवार को वाहन जांच के दौरान पटमदा निवासी शेख मुनीर के बाइक संख्या डब्ल्यूबी 38 एल/ 7202 की डिक्की से 96 हजार 600 रुपये जब्त किये गये. टीम ने बताया कि शेख मुनीर रुपये लेकर गालूडीह से पटमदा जा रहा था. रुपये से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया. जांच के दौरान उक्त रुपये को जब्त कर लिया गया है. मालूम हो कि जांच टीम द्वारा अब तक 17 लाख 29 हजार 300 रुपये, इस चेक पोस्ट से जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार कई वाहन बाइपास सड़क जाम होने से आनाजाना कर रहे हैं. बंगाल से केशरपुर चेकनाका पहुंचने तक चार से पांच बाइपास सड़क है. जहां से आसानी से नेशनल हाइवे तक पहुंचा जा सकता है. सोमवार दोपहर में पुलिस ऑर्ब्जवर सतीश गणेश ने केशरपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, उनके साथ गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश और जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version