23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : बहरागोड़ा : क्रिकेट टूर्नामेंट में साईं राम इलेवन चैंपियन

बनकटा पंचायत में कैमी क्रिकेट क्लब की ओर से तीन दिवसीय शॉर्ट टू लॉन्ग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की बनकटा पंचायत में कैमी क्रिकेट क्लब की ओर से तीन दिवसीय शॉर्ट टू लॉन्ग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. फाइनल मैच साईं राम इलेवन और कैमी रॉयल के बीच खेला गया. इसमें साईं राम इलेवन ने जीत हासिल की. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, विशिष्ट अतिथि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, राजकुमार मन्ना, शिव शंकर नायक, विमल बेरा ने विजेता टीम को 9000 नकद और उपविजेता टीम को 6000 रुपये व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट के समापन के बाद क्लब की ओर से रावण दहन का आयोजन किया गया. आसमान में आतिशबाजी की गयी. रावण दहन देखने के लिए कई मौजा के लोगों की भीड़ जुटी. इस खेल को सफल बनाने में ऋतिक कर, पप्पू कर, सत्यजीत, चीकू चंदन कर, देव राजा मन्ना, अपु, गोलू, दिना, प्रशांत कर, रसिक कर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

बहरागोड़ा : क्रिकेट टूर्नामेंट पर आरती पेट्रोलियम का कब्जा

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में मंगलवार को बहरागोड़ा क्रिकेट एकेडमी सह प्रीमियर लीग समिति के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. फाइनल मैच आरती पेट्रोलियम और बहरागोड़ा किंग्स के बीच खेला गया. इसमें आरती पेट्रोलियम की टीम ने 86 रनों से जीत हासिल की. मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वीणापाणि पाठागार के सदस्यों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को आयोजन में स्टेट लेवल के खिलाड़ी निशिकांत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर रंजीत बाला,आफताब आलम, अशोक कर,देव प्रसाद दे, बिजली आलम,ध्रुव राय, तापस महापात्र,बन बिहारी साहू, महफूज अंसारी, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें