East Singhbhum News : घाटशिला प्रखंड : कार्यालय अवधि में गायब मिले कर्मचारियों व पदाधिकारियों का कटेगा वेतन : बीडीओ

मकर पर्व को लेकर समय से पहले कई कार्यालयों में लगे ताले, बीडीओ ने हाजिरी रजिस्टर मंगाया, होगी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:07 AM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड कार्यालय में सोमवार को कार्य अवधि से पूर्व कई कर्मचारी गायब हो गये. बीडीओ युनिका शर्मा ने बताया कि मकर पर्व है, इसका मतलब यह नहीं कि कार्य अवधि से पूर्व प्रखंड कार्यालय से गायब हो जायें. उनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा. सोमवार को प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कार्यालय में ताला लगा रहा. प्रखंड कल्याण प्रभारी के कार्यालय में समय से पूर्व ताला लग गया. प्रखंड कार्यालय में मनरेगा अकाउंटेंट, प्रधानमंत्री आवास के अकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर गायब मिले. मनरेगा सहायक अभियंता के कार्यालय में ताला लटक रहा था. बीडीओ ने बताया कि बगैर सूचना दिये कार्यालय में ताला मारना गलत है. समयासे पहले जो लोग गायब हैं, उनकी सूची तैयार की जा रही है. उनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी और कर्मचारियों की फाइल मंगायी गयी है. देखते हैं कौन-कौन गायब रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version