23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग, लू लगने से पांच लोग अस्पताल में भर्ती

गर्मी को लेकर एसी, कूलर व पंखे की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ी

सरायकेला. गर्मी को लेकर एसी, कूलर व पंखे की बिक्री 60 प्रतिशत बढ़ीअधिक-अधिक से पानी पीएं, शरीर को ढंककर चलें : डॉ चंदन

सरायकेला:

बैशाख माह के पहले पखवाड़ा में सूर्यदेव आग बरसा रहे हैं. तापमान के साथ गर्म हवाएं भी चल रही है, जिससे लोग बेहाल हैं. वहीं सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय का पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सुबह नौ बजते ही सड़कें वीरान हो जा रही हैं. लोग अपने- अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. बेतहाशा गर्मी से जहां लोग परेशान हैं, वहीं लू का भी कहर चल रहा है. विगत तीन दिनों में लू की चपेट में आकर पांच लोग सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. कई मरीज आउटडोर में इलाज के बाद वापस घर चले गये.

सुबह 10 बजे के बाद से सड़कें हो जा रहीं सुनसान:

सुबह 10 बजे के बाद से ही लगातार पारा चढ़ रहा है. रविवार को जिले का पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गर्म हवा के थपेड़ों से सड़कें सुनसान हो जा रही हैं.

सदर अस्पताल में बढ़ने लगे हीटस्ट्रोक के मरीज:

गर्मी बढ़ने से सदर अस्पताल के ओपीडी में हीटस्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इनमें से अधिकतर मरीजों को चिकित्सकों ने दवा देकर घर भेज दिया है. जबकि लू की गंभीर समस्या वाले मरीजों को सदर अस्पताल के इनडोर में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.

60 प्रतिशत बढ़ी एसी व कूलर की बिक्री:

गर्मी बढ़ने से राहत दिलाने वाले बिजली संचालित उपकरणों की ब्रिकी बढ़ गयी है. विगत 15 दिनों में एसी व कूलर की ब्रिकी 60 प्रतिशत बढ़ गयी है. मध्यमवर्गीय लोग पंखा व कूलर के जरिये गर्मी से राहत ले रहे हैं. कई लोग अपने घरों में एसी लगा रहे हैं. सरायकेला के गैरेज चौक स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के संचालकों ने बताया कि एसी, कूलर व पंखा की बिक्री में 60 फीसदी की बढ़ोतरी आयी है.

जिला मुख्यालय में एक भी प्याऊ नहीं:

बेतहाशा गर्मी के बावजूद जिला मुख्यालय में अबतक एक भी प्याऊ नहीं खोला गया है. पहले गर्मी के दिनों में लोगों के प्यास बुझाने के लिए जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी. लेकिन इस वर्ष एक भी प्याऊ नहीं खोली गयी है.

शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी बिक्री:

गर्मी के साथ शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गयी है. सत्तू शरबत, आम शरबत की दुकानों के साथ विदेशी पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा हुआ है.

लू से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पीएं:

बढ़ती गर्मी के साथ गर्म हवा के चलने से लू का प्रकोप बढ़ गया है. लू के मरीज जहां अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं चिकित्सक लू से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंदन ने कहा कि गर्मी से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. क्योंकि शरीर का पानी गर्मी से सूखता है. साथ ही पसीना से निकलता भी है. इसलिए शरीर में पानी की कमी हो सकती है. अधिक से अधिक पानी पीने से लू से बच सकते हैं. जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें. शरीर को ढंक कर चलें ताकि लू से बचाव हो सके. बुखार आने, सिर चकराने, उल्टी होने, सुस्ती लू के लक्षण हो सकते हैं, वैसा होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं

ऐसे बढ़ रहा पारा

दिन न्यूनतम अधिकतम17 अप्रैल : 24 डिग्री 41 डिग्री

18 अप्रैल 24 डिग्री 41 डिग्री

19 अप्रैल : 25 डिग्री 42 डिग्री

20 अप्रैल : 26 डिग्री 43 डिग्री

21 अप्रैल: 26 डिग्री 42 डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें