14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समीर मोहंती ने सरजामदा क्षेत्र का किया दौरा, पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर मांगा समर्थन

शनिवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने परसुडीह क्षेत्र के सरजामदा का सघन दौरा किया. पुराने कार्यकर्ताओं से मिले और उनका समर्थन मांगा

जमशेदपुर.

जमशेदपुर सीट से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने शनिवार को सरजामदा व बारीगोड़ा क्षेत्र का दौरा किया. पार्टी से जुड़े पुराने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले. उनके साथ जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद थे. सबसे पहले वे बारीगोड़ा पहुंचे. वहां झामुमो कार्यकर्ता दिवंगत जोसाई मुर्मू के परिजनों से मिले. उसके बाद सरजामदा क्षेत्र की दिवंगत झामुमो महिला नेत्री जयंती लोहार के आवास जाकर उनके परिजनों से मिले. इसी क्रम में महिला नेत्री मालती बास्के के घर भी गये और उनका हालचाल जाना. उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, बाल्ही मार्डी, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, सुमी हेंब्रम, नागी मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.

बस्ती वासियों ने किया भव्य स्वागत

सरजामदा पुराना बस्ती में 700 से अधिक लोग बहरागोड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं. यहां पहुंच कर समीर महंती ने बस्ती के शीतला मंदिर में माथा टेका. जनसंपर्क अभियान में झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में झामुमो कारकर्ता शामिल हुए.

स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों से समर्थन मांगा

समीर मोहंती ने अपने संपर्क अभियान के दौरान सरजामदा क्षेत्र के सभी स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबा, नायके बाबा व जोग माझी बाबा मिले और लोस चुनाव में समर्थन मांगा. श्री मोहंती ने उनसे कहा कि वे लंबे समय से जनता के बीच रहकर काम करते आये हैं. इस बार पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपा. उनमें उन्हें उनका सहयोग व समर्थन चाहिए. वे जानेगोड़ा, लुपुंगटोला व छोलागोड़ा के माझी से जाकर मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel