घर में घुसा बालू लदा हाइवा, बाल-बाल बचा परिवार
हाइवा मालिक ने घर मालिक को एक लाख रुपया मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
बोड़ाम. बोड़ाम थाना के बारियादा गांव निवासी झगड़ू महतो का घर गुरुवार सुबह में बालू लदा हाइवा के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गया. इससे झगड़ू महतो के घर की दीवार और एस्बेस्टस टूट गया. परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में चोरी छिपे बालू का अवैध परिवहन किया जाता है. पीड़ित परिवार ने बताया कि हाइवा के ड्राइवर को झपकी आने से सड़क को छोड़कर घर में घुसा दिया. इससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के समय झगड़ू महतो और पत्नी शांतिवाला महतो उसी घर में सो रहे थे. इस घटना में चालक भी घायल हो गया है. ड्राइवर और खलासी को आगे का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद मकान मालिक व हाइवा मालिक ने बोड़ाम थाना में मुआवजा को लेकर बैठक की. बैठक में भुला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, धीरेन राय, संजय गोराई, प्रबोध महतो उपस्थित थे. गाड़ी मालिक ने घर मालिक को एक लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है