उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेंसड़ा का छात्र संजय बना जिल टॉपर
संजय को कुल प्राप्तांक 500 में 484 अंक मिले
By Prabhat Khabar News Desk |
April 19, 2024 11:46 PM
कोवाली.
जैक की 10वीं की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेंसड़ा के छात्र संजय महाकुड़ ने 484 (96.4 प्रतिशत) अंक लाकर मैट्रिक टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. वह हेंसड़ा पंचायत अंतर्गत मुकुंदासाई गांव के साधारण परिवार से है. संजय को कुल प्राप्तांक 500 में 484 अंक मिले हैं. संजय को गणित विषय में 100 अंक में 100 अंक मिले हैं. उसे संस्कृत में 98, सोशल साइंस में 95, इंग्लिश में 89, विज्ञान में 97 व हिंदी में 94 अंक मिले हैं. संजय के पिता शेखर महाकुड़ गांव में एक छोटी सी दुकान चलाकर आजीविका चलाते हैं. संजय ने कहा कि वह आइआइटी इंजीनियरिंग करना चाहता है. इसके लिए वह आइएससी में दाखिला लेगा, जिसके बाद इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करेगा. उसने सफलता का श्रेय स्कूल के सभी शिक्षक और उनके अभिभावक को दिया है.