21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने दस साल में लोगों को ठगने का काम किया : विधायक

कालिकापुर में झामुमो प्रत्याशी समीर के समर्थन में संजीव ने जनसंपर्क अभियान चलाया.

कालिकापुर : जमशेदपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार महंती के समर्थन में विधायक संजीव सरदार ने रविवार को पोटका प्रखंड के ग्वालाकाटा पंचायत के जोभीकोचा गांव में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने समीर को जिताने की अपील की. सरदार ने कहा कि केंद्र सरकार दस साल से लोगों को ठगने का काम कर रही है. देश के युवा बेरोजगार हैं, महंगाई चरम पर पर है. 2022 तक सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर देने का वादा करनेवाली भाजपा सरकार झारखंडियों को आवास देना भी बंद कर दी. लोग भाजपा सरकार को सबक सिखायें और लोकसभा चुनाव-2024 में समीर को जिताते हुये भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकें. समीर दिल्ली में जमशेदपुर की आवाज को उठायेंगे : विधायक ने कहा समीर कुमार महंती उनके बड़े भाई हैं, वे जिस तरह से दिनरात एक कर पोटका की जनता की सेवा करते हैं, समीर भी उसी तरह लोकसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करेंगे. यहां के लोगों की आवाज को वे रांची में रखेंगे, तो समीर दिल्ली में जमशेदपुर की आवाज को उठायेंगे. भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है, पिछले सालों में लोगों को जितने वादे किये, उसे पूरा नहीं किया और एक नया जुमला लाया गया है, गारंटी ? वह सभी से अपील करेंगे कि वे इस चुनाव में भाजपा की किसी जुमले में नहीं फंसे, बल्कि देश के संविधान को बचाने के लिये इंडिया गठबंधन को जितायें. मौके पर मानकी सामद, विजय बोदरा, गारदी सामद, बुरगी बोदरा, बुरगी सामद, उदय सामद, बागुन बोदरा, सोमाय बोदरा, नानकी बोदरा, मोटू टुडू, राम सामद, मंगल सिंह सामद, सुनील सामद, सोमु सुंडी आदि शामिल थे. तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक : जोभीकोचा गांव में एनवाइएस जोभीकोचा की ओर से तीरदांजी प्रतियोगिता-2024 आयोजित की गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. उन्होंने तीर चलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने आयोजन के लिए कमेटी की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें