East Singhbhum News : खेल के क्षेत्र में करियर बनायें विद्यार्थी : रामदास
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के वार्षिक खेल दिवस में शामिल हुए शिक्षा मंत्री, बच्चों को किया प्राेत्साहित
घाटशिला.
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में शनिवार को 18वां वार्षिक खेल दिवस आयोजित हुआ. चारों सदनों के विद्यार्थियों ने वार्षिक खेलकूद में भाग लिया. खेलकूद का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने किया. बतौर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि स्कूल अगर शिक्षा विभाग के मापदंडों को पूरा करता हैं तो स्कूल को सरकारी मदद की जा सकती है. उन्होंने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने खेल क्षेत्र में भी करियर बनाने की सलाह दी. बेहतर नागरिक बनने की अपील की. मौके पर दीपक बजाज ने फिटनेस का मंत्र, सीखे, खेले और अभ्यास की जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि जिप देवयानी मुर्मू ने खेल ध्वज फहराया. चारों सदनों के विद्यार्थियों ने झंडे को सलामी दी. मार्च पास्ट किया. कप्तान सागर बिसई, मेघा शर्मा, खेल सचिव शौभिक पाल, प्रिया सिंह, प्रिया हांसदा, सीबीएससी क्लस्टर मीट ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. प्राइमरी विंग के बच्चों ने क्षमता का प्रदर्शन किया. कक्षा प्रथम से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया. विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए भिन्न-भिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. स्प्रिंट, रस्सी कूद, हूला हुप दौड़, सेक दौड़, रिले, हडल रेस का आयोजन हुआ. मौके पर शोभा गानेरीवाल, प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, दीपक बजाज, निर्मल झुनझुनवाला, आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार पटनायक, एसआर दत्ता, सुजाता वर्मा, संध्या मिश्रा, सास्वती राय पटनायक, इंद्र कुमार राय, मौसमी बनर्जी, सायंतन राय, विश्वजीत सीट, मिस्टु रानी दे समेत शिक्षक और कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है