संताल समुदाय ने बाहा व पाता नृत्य प्रस्तुत कर लूटी वाहवाही
पटमदा के सालबनी में बारहा दिशोम जाहेरथान कमेटी की ओर से बाहा बोंगा आयोजित हुआ.
पटमदा.
पटमदा के सालबनी में बारहा दिशोम जाहेरथान कमेटी की ओर से रविवार को पहली बार वृहदस्तर पर बाहा बोंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पटमदा, बोड़ाम समेत विभिन्न क्षेत्रों से हजारों संताल समुदाय के लोग शामिल हुए. जहां नायके बाबा पूर्ण चंद्र हेंब्रम, माझी बाबा अनाथ मुर्मू की देखरेख में जाहेरथान में पूजा अर्चना की गयी. इसकी जानकारी कमेटी के अध्यक्ष टीकाराम मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि पहले यहां गांव के लोगों द्वारा ही प्रकृति का पर्व बाहा बोंगा का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस साल पहली बार वृहद स्तर पर किया गया. इस दौरान महिला-पुरुषों ने बाहा व पाता नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर चंद्रशेखर टुडू, जीतूलाल मुर्मू, सिजेन हेंब्रम, सुधीर हांसदा, सुधीर माझी, रूपलाल बेसरा, परगना ललित मुर्मू, सवर्धन हांसदा, चैतन बेसरा, हरिहर टुडू, दिवाकर टुडू, सुफल टुडू, बुद्धेश्वर टुडू, सुकदेव हेंब्रम, छुटुलाल हांसदा, सागर मांडी, लंबोदर मांडी, हेमंत शेखर मुर्मू, मुनीलाल सोरेन, दशरथ बेसरा, टीकाराम मुर्मू, अमर शंकर बेसरा, चुनाराम टुडू, उदय मुर्मू, दिवाकर हांसदा, कानुराम बेसरा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है