13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताली सिने एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मानसिंह माझी व महासचिव बापी मुर्मू

झारखंड के जनजातीय सिने कलाकारों को एक मंच पर लाने के लिए संताली सिने एसोसिएशन का गठन किया गया. इस एसोसिएशन बैनर तले वे अपनी विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे.

जमशेदपुर. साकची जुबिली पार्क में शुक्रवार को संताली सिने एसोसिएशन की एक बैठक मानसिंह माझी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन के गठन पर अंतिम मुहर लगायी गयी. इसमें मानसिंह माझी को अध्यक्ष व महासचिव की जिम्मेदारी बापी मुर्मू को दी गयी. वहीं, उपाध्यक्ष दशरथ हांसदा व सागेन हांसदा, सचिव राजूराज बिरूली व गंगारानी थापा, कोषाध्यक्ष आशीष एस मार्डी व सह कोषाध्यक्ष राखाल सोरेन को बनाया गया. कार्यकारिणी समिति में जितराई हांसदा, शकुंतला हांसदा, सोनी मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, संजय टुडू, सेराल मुर्मू, रविराज मुर्मू, लखन सोरेन, कोल प्रवीण जामुदा, शंकर हेंब्रम व रामचंद्र मार्डी को मनोनीत किया गया.

पूरे राज्य के सिने कलाकारों को एक मंच पर लाया जायेगा : मानसिंह

इस दौरान नवचयनित अध्यक्ष मानसिंह माझी ने कहा कि जल्द ही संस्था का पंजीकरण किया जायेगा. साथ ही पूरे झारखंड के सिने कलाकारों को एक मंच पर लाने का काम शुरू किया जायेगा. झारखंड के विभिन्न जनजातीय भाषाओं में हर साल 100 के करीब फुललेंथ की मूवी सैकड़ों म्यूजिक एलबम बनाये जाते हैं. लेकिन, सिनेमा के निर्माता, निर्देशक, कलाकार, तकनीशियन समेत फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की कोई संस्था नहीं थी. संस्था नहीं होने की वजह से सिनेमा उद्योग से जुड़े लोगों को अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने में काफी दिक्कतें होती थी. उन्होंने कहा कि जल्द एसोसिएशन का विस्तार करने के लिए सिनेमा उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. उसकी प्राथमिकता सूची को तैयार कर सरकारी स्तर पर उचित मंच पर रखा जायेगा, ताकि सिने कलाकारों की समस्या का समाधान हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें