– एमजीएम. बड़ाबांकी जंगल में लगी भीषण आग, बुझाने की पहल नहीं
गालूडीह.
एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी मौजा स्थित सुरक्षित वन क्षेत्र के जंगल में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गयी. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. हवा चलने से आग और तेजी से बढ़ती गयी. दोपहर ढाई बजे तक आग बुझाने की दिशा में कोई पहल नहीं हुई. पांच घंटे में जंगल के बड़े भू-भाग में आग फैल गयी. करीब 50 हेक्टेयर में लगे 83 हजार पौधे जल गये. 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर जहां, जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा का लोग संकल्प ले रहे थे. वहीं 50 हेक्टेयर में लगे 83 हजार पौधे आग से झुलस कर बर्बाद हो गये. वन विभाग आग लगने के बाद लापरवाह बना रहा.सूचना पाकर भी नहीं पहुंचा वन विभागग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति सिरका की अध्यक्ष संगीता मुर्मू, उपाध्यक्ष गणेश हांसदा, सह सचिव दुबाई हांसदा ने जंगल में लगी आग पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना वन विभाग को दी गयी. इसके बावजूद समय पर कोई कदम नहीं उठाया गया. इससे सुरक्षित वन क्षेत्र में करीब 50 हेक्टेयर में लगे 83 हजार पौधे आग से झुलस कर नष्ट हो गये हैं. इससे पर्यावरण को काफी क्षति हुई है. इसका परिणाम समाज को भुगतना पड़ेगा. इस अगलगी से पेड़-पौधे को बर्बाद हुए ही वन्य प्राणियों को काफी नुकसान हुआ है.