Loading election data...

सीतारामडेरा से आज निकलेगी भव्य सरहुल शोभायात्रा

जमशेदपुर में गुरूवार को भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाला जायेगा. पर्व को देखते हुए आदिवासी बहुल इलाकों को सरना झंडा व तोरण द्वार से पाट दिया गया है. श्रद्धालु शोभायात्रा में मांदर व नगाड़े की थाप पर नृत्य व गाते हुए उत्सव का आनंद उठायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:25 PM

सरना स्थलों में सुबह 7 बजे से ही श्रद्धालुओं का शुरू हो जायेगा जुटान

जमशेदपुर. पुराना सीताराडेरा से गुरुवार को भव्य शोभायात्रा दोपहर तीन बजे निकलेगी. केंद्रीय सरहुल पूजा समिति ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली है. सरहुल शोभायात्रा पुराना सीताराडेरा स्थित आदिवासी उरांव समाज प्रांगण से मुख्य लाइसेंसधारी गंगाराम तिर्की के नेतृत्व में शोभायात्रा निकालेगी. सुबह शहर आदिवासी समाज के विभिन्न सरना स्थलों पर चाला आयो की पूजा-अर्चना होगी. सभी सरना स्थलों पर सुबह 7 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू जायेगा. श्रद्धालु इष्ट देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर आदिवासी समाज के उत्थान व प्रकृति को हमेशा हरा-भरा बनाये रखने का आशीष मांगेंगे.

यहां से गुजरेगी सरहुल शोभायात्रा

सरहुल शोभायात्रा पुराना सीतारामडेरा से शुरू होकर लाको बोदरा चौक, सीतारामडेरा थाना, एग्रिको लाइट सिग्नल चौक, भालुबासा, कुम्हार पाड़ा, रामलीला मैदान, साकची मुख्य गोलचक्कर, बसंत सिनेमा रोड, कालीमाटी रोड, टुइलाडूंगरी गोलचक्कर, गोलमुरी होते हुए पुनः सीतारामडेरा आदिवासी उरांव समाज भवन प्रांगण पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो जायेगी.

कहां, किसकी अगुवाई में होगी पूजा-अर्चना

गुरुवार को शहर के विभिन्न सरना स्थलों पर सरहुल पूजा होगी. इसमें सीतारामडेरा में बुधु भूमिज, बिरसानगर में महावीर कुजुर, बागबेड़ा में बुधराम टोप्पो, उलीडीह में गोपाल टोपनो, शंकोसाई में लक्ष्मण मिंज व लक्ष्मीनगर में अनादि उरांव के नेतृत्व में चाला आयो की पूजा-अर्चना होगी.

Next Article

Exit mobile version