गरुड़बासा में कमार समाज ने मनाया सरहूल पर्व
शुक्रवार को हुरलुंग पंचायत क्षेत्र के गरुड़बासा में कमार समाज ने सरहुल पर्व मनाया. समाज के लोगों इष्ट देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर परिवार व समाज के आशीष मांगा.
जमशेदपुर. हुरलुंग पंचायत क्षेत्र के गरुड़बासा-बांदरडुुंगरी में सरहुल पर्व मनाया गया. गांव के पुजारी रमेश लोहार ने कमार समाज के पूजा स्थल पर देवी-देवताओं का आह्वान कर पूजा की. इस दौरान समाज के लोगों ने भी पूजा स्थल पर देवी-देवताओं के समक्ष माथा टेका और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर कृष्णा लोहार ने कहा कि सरहुल पर्व पर समाज के लोगों को वन व पर्यावरण बचाने का संकल्प लेना चाहिए. क्योंकि वन पर्यावरण बचेगा, तभी इस धरती पर मनुष्य का वजूद रहेगा. इस अवसर पर सुरेश कर्मकार, बहादुर कर्मकार, शिव चरण कर्मकार, देवेंद्र कर्मकार, पिंटू कर्मकार, सुनील कर्मकार, बबलू कर्मकार, महाराज कर्मकार, मोतीलाल कर्मकार आदि उपस्थित थे.