सरहुल पूजा पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, पारंपरिक नृत्य होगा आकर्षण का केंद्र
सोपोडेरा से भव्य सरहूल पूजा शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसमें परसुडीह क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग शिरकत करेंगे. महोत्सव के दौरान पारंपरिक नृत्य व गीत आकर्षण का केंद्र बनेगा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 9:49 PM
जमशेदपुर:
परसुडीह क्षेत्र के सोपोडेरा में आयोजित होने वाले सरहुल पूजा शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को सोपोडेरा में आदिवासी मुंडा समाज की एक बैठक मुख्य संरक्षक रामसिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि आदिवासी मुंडा समाज सोपोडेरा द्वारा 7 अप्रैल को भव्य तरीके से सरहूल पूजा पर शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लेडी टार्जन जमुना टुडू, मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू आदि शामिल हाेंगे. इसके साथ दर्जनों गांवों से लोग पारंपरिक वेशभूषा में ही सरहुल महोत्सव में शामिल होंगे.
आदिवासी पारंपरिक नृत्य होगा आकर्षण का केंद्र
सरहुल शोभा यात्रा के बाद सलगाझरी स्थित आदिवासी सांस्कृतिक एवं कला केंद्र स्थल (बोरा फैक्ट्री के पास) सभी अतिथियों का पारंपरिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जायेगा. यहां बने नृत्य अखड़ा में आदिवासी समाज के महिला-पुरुष एवं युवा मांदर व नगाड़ों की थाप पारंपरिक सरहुल नृत्य करेंगे. कई नृत्य दल भी आकर अपना प्रस्तुति देंगे. सर्वश्रेष्ठ नृत्य की प्रस्तुति देने वाले नृत्य दलों को पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा. सरहुल पूजा शोभा यात्रा पारंपरिक आदिवासी नृत्य व गीत आकर्षण का केंद्र होगा.