East Singhbhum : बारुनिया प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर, क्लब के एक कमरे में होती है पांचवीं तक पढ़ाई

नया भवन एक दशक से अधूरा, भवन निर्माण में गड़बड़ी के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:11 AM

मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड स्थित बारुनिया प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर है. भवन के छज्जे और छत के प्लास्टर गिर रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय परिसर में बने क्लब भवन के छोटे से कमरे में कक्षाएं चल रही हैं. विद्यालय के नये भवन के निर्माण लगभग एक दशक से अधूरा है. भवन निर्माण में गड़बड़ी का आरोप तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगा था. विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की है. लंबे समय से विद्यालय का भवन अधूरा है. वर्ष 1985 में निर्मित बारुनिया प्राथमिक विद्यालय के भवन जर्जर होने की लिखित सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षा विभाग को दी है. अबतक नये भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है. विद्यालय के पुराने भवन में पढ़ाई जारी रखने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, इसलिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने अगस्त 2024 से विद्यालय परिसर में बने क्लब भवन के एक कमरे में विद्यालय संचालित करने की व्यवस्था की है.

40 विद्यार्थी अध्ययनरत, बिना ब्लैक बोर्ड की कक्षा

प्राथमिक विद्यालय बारुनिया में 40 बच्चे नामांकित हैं. यहां बारुनिया, मटियालडीह, कीताडीह टोला के छोटे-छोटे बच्चे प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करते हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार पुरी के साथ पारा शिक्षिका सुहागी हेंब्रम पदस्थापित हैं. भवन की कमी से विद्यालय की कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को एक छोटे से कमरे में बैठा कर शिक्षा दी जा रही है. विद्यालय कार्यालय की सामग्री कमरे में रखी जाती है. एक साथ कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों को बिना ब्लैक बोर्ड के पढ़ाने में कठिनाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version