बहरागोड़ा के किसान खेती कार्य में जुटे, लैंपसों में नहीं पहुंचा धान का बीज

- धान का चारा डालने के लिए बीज की खरीदारी खुले बाजार करनी पड़ रही

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:54 PM
an image

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के किसान खेती कार्य में जुट गये हैं. कई किसान हल जोत रहे हैं, तो कई अपने-अपने खेतों को तैयार कर रहे हैं. अबतक लैंपस में सब्सिडी दर पर धान बीज उपलब्ध नहीं हुआ है. किसान खुले बाजार में धान बीज खरीद रहे हैं. कई किसान पश्चिम बंगाल से बीज व खाद लाकर खेती कर रहे हैं. धान बीज 50 से 150 रुपये की दर पर खुले बाजार में बिक रहा है. वर्ष 2023 में लैंपस में 45 क्विंटल धान बीज उपलब्ध हुआ था, जो सरकारी दर 21 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री हुई थी. बुधवार को बीज दुकानों में किसानों की लंबी कतार दिखी. किसानों का कहना है कि इस बार लोकल स्तर का धान 50 रुपये प्रति किलो से मिल रहा है, जबकि हाइब्रिड धान 120 से 200 रुपये किलो की दर पर बिक्री हो रही है. सही समय पर लैंपस में धान बीज नहीं मिलने के कारण किसानों का खेती खर्च दोगुना हो जाता है. लैंपस के प्रभारी असित कुमार दे ने कहा कि 27 मई को 50 क्विंटल धान बीज की मांग डीडी कर भेजी गयी है. सूचना के अनुसार एनएससी रांची के पास धान बीज उपलब्ध नहीं है. इसके कारण धान बीज उपलब्ध होने में देरी हो रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 45 क्विंटल धान बीज मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version