East Singhbhum : सात घोड़े वाले रथ पर सवार होकर बाबा श्याम ने दिया आशीर्वाद

यूरेनियम नगरी जादूगोड़ा में श्याम भक्त मंडल की ओर से सातवां श्याम ज्योत महोत्सव आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:03 AM

जादूगोड़ा. यूरेनियम नगरी जादूगोड़ा में श्याम भक्त मंडल की ओर से सातवां श्याम ज्योत महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर बुधवार को सुबह 9:00 बजे मोड़ चौक शिव मंदिर से पूजा-अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों श्याम भक्तों ने बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली.इस अवसर पर श्याम बाबा सात घोड़े वाले रथ पर सवार होकर भक्तों को निशान यात्रा में आशीर्वाद दिये. निशान यात्रा को लेकर पैदल ही भक्तजन जादूगोड़ा मोड़ चौक से नाचते-गाते श्याम बाबा को रिझाते हुए अग्रसेन भवन पैदल ही पहुंचे. इस बीच पूरा जादूगोड़ा श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा. जगह-जगह श्याम भक्तों द्वारा श्याम प्रेमियों का स्वागत भी किया गया. पुजारी राम जी शर्मा पूजा अर्चना कर भक्तों को बाबा का भजन-कीर्तन सुना कर आकर्षक नृत्य के साथ निशान यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में मुख्य यजमान के रूप में व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी शामिल थीं.

मारवाड़ी महिला मंच ने बाबा को 56 भोग लगाया

बाबा के निशान की पूजा करने के बाद भक्तों को निशाना दिया गया. निशान यात्रा का काफी महत्व है. इस दौरान संध्या को बाबा का ज्योत प्रज्वलित करने के बाद भजन संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. भजन गायक के रूप में जयपुर के चैतन्य दाधीच और जमशेदपुर के महावीर अग्रवाल शामिल थे. वहीं, मारवाड़ी महिला मंच के सदस्यों के द्वारा बाबा को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया. बंगाल से आये कलाकार अखिल के द्वारा काफी आकर्षक दरबार सजाया गया. मौके पर जय नारायण गुप्ता, सीबी अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सज्जन खेमका, अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, किशोर कांवटिया, आनंद अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, योगेश अग्रवाल,आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version