पुरनापानी में हड़िया बेच रही महिला की मौत, लू लगने की आशंका
चाकुलिया के पुरनापानी में झोपड़ी में हड़िया बेच रही 46 वर्षीय घानी मुर्मू की सोमवार की दोपहर मौत हो गयी.
चाकुलिया.
चाकुलिया के पुरनापानी में झोपड़ी में हड़िया बेच रही 46 वर्षीय घानी मुर्मू की सोमवार की दोपहर मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि घानी की मौत लू लगने से हुई है. परिजनों ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ थी. प्रतिदिन की तरह सुबह 10 बजे तडंगा स्थित घर से हड़िया बनाकर बेचने के लिए पुरनापानी गयी. वह प्रतिदिन एक झोपड़ी में हड़िया बेचने का काम करती थी. दोपहर लगभग दो से तीन बजे के बीच एक व्यक्ति उसकी झोपड़ी में हड़िया पीने के लिए पहुंचा, तो मृत अवस्था में पाया. उस व्यक्ति ने ही परिजनों को सूचना दी. इसके बाद एक स्थानीय कंपाउंडर से जांच करायी गयी. उसने उसे मृत घोषित कर दिया. घानी मुर्मू का विवाह पश्चिम बंगाल स्थित जसीपुर में विजय हांसदा के साथ हुआ था. पति के साथ अनबन के कारण वह मायके में रहती थी. उसका एक पुत्र है, जो गुजरात के सूरत में मजदूरी करता है. पिछले तीन-चार दिनों से चाकुलिया का तापमान काफी अधिक बढ़ गया है. दिन भर धूल भरी गर्म हवाएं चल रही हैं. तीखी धूप और लू से लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.हार्ट अटैक से मौत हुई होगी : डॉ सुरेश चंद्र महतो
चाकुलिया सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने कहा कि किसी व्यक्ति को लू लगने पर उसके शरीर का तापमान काफी बढ़ जाता है. ठंड और कंपकपी आती है. उस दौरान यदि तत्काल डॉक्टर के पास पहुंचा दिया जाये, तभी जान बचने की उम्मीद रहती है. संभवत: एकांत स्थान होने के कारण वह झोपड़ी में पड़ी रह गयी और हार्ट अटैक आने से मौत हुई होगी.