झारखंड में झमाझम बारिश, बीच सड़क पर कहां फंसी शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा पहुंचे और बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आगाज किया. इस बीच बहरागोड़ा में जर्जर सड़क पर जलजमाव के कारण उनकी गाड़ी फंस गयी. बाद में दूसरी गाड़ी से वे हेलीपैड तक पहुंचे.

By Guru Swarup Mishra | September 23, 2024 6:13 PM
an image

बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम), परवेज: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड में एनएच-18 और 49 बदहाल है. इलाके में हो रही झमाझम बारिश के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया. इस कारण बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का आगाज करने सोमवार को बहरागोड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी बीच सड़क पर फंस गयी. इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन द्वारा दूसरे वाहन की व्यवस्था करायी गयी. इसके बाद वे हेलीपैड तक पहुंचे.

https://twitter.com/ANI/status/1838161499774394825

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएचआई द्वारा रोड की गलत डिजाइनिंग की गयी है. यही वजह है कि बाईपास सड़क की हालत जर्जर है. भारी वाहनों के कारण निर्माण के कुछ दिनों में सड़क फिर से टूट जाती है. इसी सड़क से हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन कोई सुध लेनेवाला नहीं है. टोल टैक्स के जरिए लाखों की वसूली रोजाना होती है. इसके बाद भी सड़क की ऐसी हालत बनी हुई है.

शिवराज सिंह चौहान ने किया परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ

कोल्हान में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सोमवार को बहरागोड़ा की धरती से हुई. केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड में बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बहरागोड़ा स्थित ऐतिहासिक चित्रेश्वर धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर शाखा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया.

परिवर्तन यात्रा के दौरान जोरदार बारिश

बहरागोड़ा से परिवर्तन यात्रा के दौरान जोरदार बारिश हुई. इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा. वे चाकुलिया से धालभूमगढ़ होते हुए घाटशिला पहुंचे और घाटशिला के राज स्टेट मैदान में जनसभा हुई. जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. मौसम खराब होने के कारण तय समय से लगभग एक घंटा देर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर बहरागोड़ा बिनापानी स्टेडियम में उतरा, जहां भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Also Read: Jharkhand High Court: झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच सीबीआई को हैंडओवर, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Also Read: Jharkhand Weather Alert: झारखंड में झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट, कब से होगी भारी बारिश?

Exit mobile version