East Singhbhum News : 15 दिनों तक रहेगी मकर पर्व की धूम, बाजार में जमकर खरीदारी

जादूगोड़ा : टुसू पर्व के अंतिम बाजार में सूप, टोकरी और मिट्टी के बर्तन खूब बिके

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:17 AM

जादूगोड़ा.मकर संक्रांति को अब बस दो ही दिन शेष हैं.14 जनवरी से शुरू होने वाला यह मकर पर्व अगले 15 दिनों तक चलेगा. इस दौरान बाजार के किसी भी प्रतिष्ठान में कोई भी श्रमिक दिखाई नहीं देगा. सभी लोग पीठा खाकर मकर पर्व की खुमारी में मस्त रहेंगे. मकर पर्व की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जादूगोड़ा के साप्ताहिक बाजार में बांस के बने टोकरी और सूप की खरीदारी के लिए ग्राहक उम्र पड़े हैं. इसके साथ-साथ मिट्टी के बने बर्तन और लकड़ी के बने उपकरण की भी बाजार में अच्छी मांग है.

तीन माह पहले शुरू होती है कुम्हारों की चाक

मालूम हो कि झारखंड में मकर संक्रांति का त्योहार खास कर कुम्हार और कालिंदी लोगों के लिए काफी व्यवस्था लेकर आता है. करीब 3 महीने पहले से ही मिट्टी बर्तन और बांस के टोकरी और सूप का निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर शुरू हो जाता है. फिर इसे साप्ताहिक बाजार में बेचा जाता है. इस साल मिट्टी के बर्तनों और बांस के बने सामानों के दामों में वृद्धि हुई है. मगर इससे खरीदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. यही कारण है कि इस व्यापार से जुड़े लोगों को भी इस साल अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version