East Singhbhum News : स्वास्थ्य केंद्र में गायब मिले कर्मी, एमओआइसी बोड़ाम को शो-कॉज
पंचायतों में क्रियान्वित विकास योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए उपायुक्त बोड़ाम प्रखंड के लायलम पंचायत पहुंचे.
पटमदा
.पंचायतों में क्रियान्वित विकास योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल शनिवार को बोड़ाम प्रखंड के लायलम पंचायत पहुंचे. उनके साथ एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार व बीडीओ बोड़ाम किकू महतो भी मौजूद रहे.
उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र, मनरेगा की योजना, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली की दुकान, विद्यालय आदि का निरीक्षण कर लोगों को दी जा रही सेवाओं, पंचायत में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली तथा प्रखंड के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में बोड़ाम के लायलम में स्वास्थ्य उपकेंद्र बंद पाये जाने तथा किसी भी पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त द्वारा एमओआइसी बोड़ाम को शो-कॉज किया गया. उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी 11 प्रखंडों के लिए नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शनिवार को अपने प्रखंड क्षेत्र के किसी एक पंचायत का निरीक्षण किया जाता है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि सरकारी संस्थाएं किस प्रकार कार्य कर रही हैं. विद्यालयों में पठन-पाठन के अलावा अन्य पाठ्येत्तर गतिविधि तथा बच्चों को मिलने वाली सरकार की योजनाओं का लाभ, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण, बच्चों एवं गर्भवती माताओं के सेहत की निगरानी व उचित परामर्श, स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सीय सेवाओं, जन वितरण प्रणाली की दुकानों से ससमय खाद्यान्न का वितरण, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती मनरेगा की योजनाओं का सघन अनुश्रवण इस पंचायत स्तरीय निरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है. इससे किसी समस्या आने पर प्रखंड के पदाधिकारी तत्काल जिला के पदाधिकारी से समन्वय बनाकर समाधान ढूंढ सकें.
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम के लायलम, उप निर्वाचन पदाधिकारी ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के बेलाजुड़ी पंचायत, कार्यपालक दंडाधिकारी घाटशिला ने मुसाबनी के गोहला पंचायत, जिला कृषि पदाधिकारी ने पटमदा के जोडसा पंचायत, नियोजन पदाधिकारी ने चाकुलिया का कालापाथर, जिला मत्स्य पदाधिकारी ने धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने डुमरिया के पलासबनी, निदेशक एनइपी ने गुड़ाबांदा के बनमाकड़ी पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता, घाटशिला ने बहरागोड़ा का खेडुआ पंचायत, भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम ने पोटका के हरिणा पंचायत, जिल पंचायती राज पदाधिकारी ने जमशेदपुर अक्षेस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जुगसलाई नगर परिषद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने मानगो नगर निगम का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है