19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार महिला की मौत, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को पता चला

गालूडीह के हाटचाली के पास ताड़ीभट्ठी बस्ती में गुरुवार को पुलिस ने बंद मकान से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया.

गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र के हाटचाली के पास ताड़ीभट्ठी बस्ती में गुरुवार को पुलिस ने बंद मकान से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया. मृतका आशा गिरि उर्फ कालो बूढ़ी (50) अपने प्रधानमंत्री आवास में अकेली रहती थी. बुधवार की शाम को मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. गुरुवार को मृतका का पुत्र लालू गिरि अपनी पत्नी झरना गिरि के साथ ससुराल झाड़ग्राम से पहुंचा. वह वहां मजदूरी करता है. लालू के लौटने पर परिजनों और बस्ती के लोगों की उपस्थित में पीएम आवास की खिड़की तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने परिवार वालों की सहमति के बाद शव को बिना पोस्टमार्टम कराये सौंप दिया. परिजनों ने गुरुवार को सुवर्णरेखा नदी किनारे महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.

मां से सोमवार को हुई थी बात, दस्त की शिकायत थी : पुत्र

बेटे लालू ने बताया कि मां से सोमवार को फोन पर बात हुई थी. उन्होंने बताया कि तबीयत खराब है, उनको दस्त की शिकायत थी. डॉक्टर दिखाने के लिए पैसे भेजे थे. पड़ोसियों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से महिला घर से बाहर नहीं निकली थी. गालूडीह थाना प्रभारी के अनुसार, परिजनों ने कहा कि वे गरीब हैं. लाश सड़ गयी है. दुर्गंध आ रही थी. पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं. परिजनों ने लिखित दिया, तो शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें