गालूडीह: सीताडांगा के किसान अमित को राज्यपाल ने किया सम्मानित, पॉली हाउस बनाकर करते हैं सब्जी के चारा का उत्पादन
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर रांची में बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सम्मानित किया. अमित कुमार महतो प्रगतिशील किसान हैं.
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित सीताडांगा गांव निवासी किसान अमित कुमार महतो को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर रांची में बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सम्मानित किया. मालूम हो कि अमित कुमार महतो प्रगतिशील किसान हैं. अमित महतो दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आर्या परियोजना से प्रशिक्षण लेकर कम लागत में पॉली हाउस में सब्जियों का चारा उत्पादन कर जीविका चला रहे हैं. चारा लेने दूर दराज के किसान आते हैं. अमित महतो ने बताया कि छोटा पॉली हाउस होने के कारण अधिक पैदावार नहीं कर पा रहा था. जिला उद्यान विभाग ने अनुदान में एक बड़ा पॉली हाउस दिया. इससे खेती का दायरा बढ़ा. अब दोगुना आय कर रहे हैं.
साल में 6 से 7 लाख कमाते हैं अमित
सीताडांगा के प्रगतिशील 33 वर्षीय युवा किसान अमित महतो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. वे पिता अनिल महतो के साथ मिलकर 2018 से कृषि कार्य से जुड़े हैं. करीब 4 एकड़ में खरीफ और रबी में लौकी, टेंडा, टमाटर, शिमला मिर्च व करेला की बड़े पैमाने पर खेती करते हैं. वहीं, तालाब में मछली का सालभर खेती करते हैं. गाय पालन भी कर रहे हैं. सब्जियों का चारा उत्पादन कर बेचते हैं. अमित महतो बताते हैं कि साल में उनका नेट प्रॉफिट 6 से 7 लाख होता है. सिर्फ सब्जी चारा से वार्षिक 3 लाख की आमदनी होती है. बोरिंग और तालाब से सिंचाई करते हैं. इसके लिए बैंक से केसीसी ऋण लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है