पोटका. पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पोटका प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा प्रखंड सभागार में बुधवार को की. अंचलाधिकारी निकिता बाला व बीडीओ अरुण कुमार मुंडा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में विधायक ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही एक-एक विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना चाहते हैं, इसके लिये जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभायें. प्रखंड के कर्मी पंचायत तक जायें और पंचायत के कर्मी घर-घर जायें. ध्यान रहे काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार एक प्रतिशत भी बर्दाश्त नहीं की जायेगा. यदि कोई जनता का हक अधिकारी मारने के साथ-साथ परेशान करता हैं, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिये सरकार तक को लिखा जायेगा.
सभी कार्डधारियों का ई-केवाइसी करें
विधायक ने कहा कि सभी जविप्र दुकानदार कार्डधारियों को समय पर नियमानुसार वजन के हिसाब से राशन उपलब्ध करायें, शिकायत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी कार्डधारियों को ई-केवाइसी करायें. बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों के अनुसार उपस्थिति करायें और सभी को पौष्टिक आहार दें. विधानसभा चुनाव के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र से उगाही की जांच महिला पर्यवेक्षक करें. अबुआ आवास योजना में कमीशन की जांच बीडीओ करें. वहीं, अवैध प्लॉटिंग की भी जांच कर उनपर रोक लगाने का निर्देश दिया.
ये रहे मौजूद
सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा के अलावा सीएचसी पोटका के प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़, आपूर्ति पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, बीपीआरओ मनोज सिन्हा, एसडीओ विद्युत विभाग काफिल अंसारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी टी कौर, 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सदस्य आनन्द दास, बीसी तापस त्रिपाठी, बीपीओ अभिषेक शाह आदि. इधर, बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते विधायक संजीव सरदार ने कहा कि विपक्ष द्वारा चुनाव में पोटका में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर उनको व सरकार को बदनाम करने का असफल प्रयास किया गया.
धान के साथ दलहन का भी उत्पादन करें किसान : संजीव
कृषि विभाग की ओर से एनएफएसएफ योजना के तहत कृषकों के बीच चना-मसूर बीज व कीटनाशक का वितरण बुधवार को प्रखंड कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने किया. विधायक ने कृषकों से कहा कि धान के साथ दलहन का उत्पादन भी करें. झारखंड सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. कृषि उत्पाद से आत्मनिर्भर बनें. कृषि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में ग्राम सभा कर वैसे किसान को बीज सहित अन्य का वितरण करें, जो स्वयं खेती करें. मौके पर सुधीर सोरेन, अरुण कुमार मुंडा, देवेंद्र नाथ महतो, बृजेश कुमार, राजू सरदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है