12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया के एक घर से 35 लाख के 66.9 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, गांजा के अवैध धंधा में लिप्त छह आरोपी फरार, गिरफ्तारी को छापामारी जारी

घाटशिला. ओडिशा से गांजा लाकर घाटशिला अनुमंडल के गांव-गांव में बिक्री की जा रही है. पुलिस ने चाकुलिया थाना क्षेत्र के भोंडोशोल में टीकाराम सोरेन के घर से 66.9 किलो (32 पैकेट) गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है. पुलिस ने टीकाराम सोरेन को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में लिप्त छह अभिुयक्त फरार हैं. उक्त जानकारी मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि गांजा के अवैध धंधा में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों के हाथ होने की संभावना है.

गुप्त सूचना पर हुई दबिश में मिली सफलता

एसएसपी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में टीम गठित कर टीकाराम सोरेन के घर में छापामारी की गयी. भूरे रंग के 32 पैकेट बरामद हुए. गांजा को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी चाकुलिया सीओ की उपस्थिति में जब्त किया गया. इसका वजन 66.9 किलो व कीमत लगभग 35 लाख रुपये बतायी जा रही है. गांजा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति की जानी थी.

मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

पुलिस ने घर मालिक टीका राम सोरेन को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार छह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है. इस संबंध में चाकुलिया थाना में कांड संख्या 35/24, दिनांक 6 मई 2024, एनडीपीएस की धारा 20 (बी), ।। (सी), 22 (सी)/25/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. एसएसपी ने कहा कि ओडिशा से लाये गये गांजा में जो लोग लिप्त हैं. उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए संघन छापामारी अभियान चल रहा है.

नशे के आदी हो रहे युवा, चलेगा जागरूकता अभियान

एसएसपी ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में युवा नशे के आदी होते हो रहे हैं. युवाओं को जागरूक करने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद जिला पुलिस अभियान चलायेगी. इसके लिए एनजीओ की मदद ली जायेगी, ताकि नशे की लत में पड़े लोगों का इससे छुटकारा दिलाया जा सके. अवैध गांजा समेत अन्य कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम में 18 प्राथमिकी दर्ज हुई. 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

छापामारी टीम

: घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत, सीओ चाकुलिया उपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी चाकुलिया संतोष कुमार, थाना प्रभारी धालभूमगढ़ राजेंद्र कुमार मुंडा, थाना प्रभारी श्याम सुंदरपुर अखिलेश कुमार, पुअनि चाकुलिया रवींद्र पांडे, हवलदार रामलाल उरांव और आरक्षी दुर्गा सोरेन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें