पटमदा : कमलपुर थाना के कुमीर गांव के पास सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी लोगों का इलाज चल रहा है. पटमदा के बनकुंचिया गांव निवासी समाजसेवी भीष्मनाथ महतो (70) शुक्रवार सुबह बाइक के धक्के से घायल हो गये. उन्हें कमर और सिर में गंभीर चोट लगी है. भीष्मनाथ महतो गुरुवार को काटिन स्थित अपनी बेटी के घर आये थे. सुबह में मॉर्निंग वॉक पर अकेले राखडीह बॉर्डर के पास गये थे. लौटने के क्रम में कुमीर पंचायत मंडप के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मार दिया. इससे वह झाड़ी में जा गिरे. इससे बाइक पर सवार बंगाल निवासी दोनों युवक भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने भीष्मनाथ महतो को कांकीडीह स्थित नर्सिंग होम पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया, जबकि बाइक पर सवार पश्चिम बंगाल के बांसपहाड़ी निवासी शुभजीत चक्रवर्ती व जयदीप प्रमाणिक का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है.
कमलपुर : दो बाइकों की सीधी टक्कर, तीन लोग घायल
पटमदा : कमलपुर थाना क्षेत्र के बोराहभूम-बांदोवान मुख्य सड़क पर शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना कांकीडीह एस्सार पेट्रोल पंप के पास हुई. पुलिस के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार, बाड़ाबाजार निवासी एक युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए अपने घर लौट रहा था. इस दौरान एक टेंपो से पास लेने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. दूसरी बाइक पर सवार लोग बांदोवान थाना क्षेत्र के हेंसला ग्राम निवासी बताए जाते हैं. उनमें से एक व्यक्ति के घुटने की हड्डी टूट गयी, जिससे वह खड़ा नहीं हो पा रहा है. जबकि उनके साथी को भी सिर व पैर में चोटें आयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है