12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news :चाकुलिया में झारखंड स्किल, टेक्नोलॉजी व फिनटेक यूनिवर्सिटी खुलेगी, 100 एकड़ से अधिक भूमि की तलाश में डीसी पहुंचे

राज्य सरकार के प्रस्ताव पर प्रशासनिक टीम ने जमीन की जानकारी ली

चाकुलिया. झारखंड स्किल यूनिवर्सिटी, टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी और फिनटेक यूनिवर्सिटी के लिए पूर्वी सिंहभूम में 100 एकड़ भूमि की तलाश हो रही है. इसे लेकर बुधवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम चाकुलिया पहुंची. टीम ने चाकुलिया के पुरनापानी, बरसोल और चौठिया गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन का निरीक्षण किया. मौके पर अंचल अधिकारी और कर्मियों से उक्त सरकारी जमीन के बारे में जानकारी ली.

चाकुलिया प्रखंड को शिक्षा हब बनाना चाहती है सरकार : डीसी

डीसी ने कहा कि झारखंड सरकार पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड को शिक्षा का हब बनाने की तैयारी कर रही है. इसके पहले चाकुलिया में डिग्री कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए स्थल चयन का काम हो चुका है. राज्य सरकार ने चाकुलिया में झारखंड स्किल यूनिवर्सिटी, टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी और फिनटेक यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसके लिए 100 एकड़ से अधिक जमीन की आवश्यकता है.

पुरनापानी और चौठिया में नहीं मिली उपयुक्त जमीन

प्रशासनिक टीम सबसे पहले पुरनापानी मौजा स्थित माड़दाबांध पहुंची. यहां डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और स्टेडियम के लिए पहले से स्थल चयनित हो चुका है. अंचल कर्मियों ने बताया कि यहां जमीन की कमी है. विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए चौठिया में भी जमीन देखी गयी. हालांकि, चौठिया में खाली पड़ी सरकारी जमीन के आसपास के क्षेत्र में जंगल व हाथियों का प्रभाव होने के कारण इसे उपयुक्त नहीं माना जा रहा है.

बरसोल में एकलव्य विद्यालय के लिए जमीन चिह्नित

प्रशासनिक टीम ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए बरसोल (चाकुलिया) में जमीन चिह्नित किया. फिलहाल, राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा. राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्यवाही पूरी होगी. एकलव्य आवासीय विद्यालय में क्षेत्र के एसटी/एससी विद्यार्थियों को सभी सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें