सोमायझोपड़ी के सभी आठ चापाकल खराब, बस्ती में पीने का पानी की किल्लत

बरमी बढ़ते ही सोमायझोपड़ी बस्ती के सभी चापाकल सूख गये. बस्ती के लोगों को पीने का पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बस्तीवासी पास के पंचायत से पीने का पानी लाकर पी रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 8:46 PM
an image

जमशेदपुर.

पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत सोमायझोपड़ी गांव में पीने के पानी की घोर किल्लत हो गयी है. गांव के सभी टोले (बीच टोला, कोचा टोला, नीचे टोला व डुंगरीटोला) में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. बस्ती के सभी आठ चापाकल खराब हो गये हैं. दो-तीन चापाकल हाल तक चालू हालत में थे, लेकिन विगत कुछ दिनों से जलस्तर नीचे चले जाने से उनसे भी पानी निकलना बंद हो गया है. बस्ती के लोग दूसरे पंचायत क्षेत्र से पीने का पानी लाने को विवश हैं.

क्या कहते हैं लोग

बस्ती में पानी की किल्लत है. चापाकल खराब होने की वजह से परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है. दूसरी पंचायत में जाकर पीने का पानी ला रहे हैं.

– लक्ष्मी सोय, पूर्व मुखिया

………………..

पानी की समस्या ने हमारा दिनचर्या बदलकर रख दिया है. सुबह-सुबह दूसरे पंचायत क्षेत्र से पानी लेकर आते हैं. गर्मी बढ़ने की वजह से दिन में पानी लाना संभव नहीं है.

– नरसिंह हेंब्रम, बस्तीवासी

…………………….

चापाकल के पानी का लेयर नीचे चला गया है. इस वजह से पानी नहीं निकल रहा है. बस्ती में टैंकर से पीने के पानी की आपूर्ति होनी चाहिए.

– गोपाल सोरेन, बस्तीवासी

………………..

मुखिया के बोल

गर्मी बढ़ने से बस्ती के अधिकतर चापाकलों में जलस्तर काफी नीचे चला जाता है. जिन चापाकलों में पानी का लेयर ठीक है, उसे अगले सप्ताह से मरम्मत की जायेगी. जहां पानी की घोर किल्ल्त है, वहां टैंकर से पानी की आपूर्ति की जायेगी.

– मिर्जा हांसदा, मुखिया, पूर्वी घाघीडीह पंचायत

Exit mobile version