East Singhbhum : बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सौम्या इलेवन ए जमशेदपुर और कुकरी ब्वॉयज चौका की जीत

मऊभंडार में खेले गये मैच में दोनों टीमें जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 12:16 AM

घाटशिला. मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में आयोजित 30वीं स्व बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सौम्या इलेवन ए जमशेदपुर और कुकरी ब्वॉयज चौका की टीम ने जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया. प्रथम मैच सौम्या इलेवन ए और जीटी शाइनिंग स्टार के बीच खेला गया. जीटी शाइनिंग ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. सौम्या इलेवन की टीम 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 180 रनों का लक्ष्य रखा. अमर ने 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से 79 रन बनाये. रवि ने 7 छक्के और एक चौके की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहा. गेंदबाजी में जीटी के गेंदबाज जग्गू और प्रदीप ने 1-1 विकेट लिए. जवाब में जीटी की टीम 8.4 ओवर में 18 रन बनाकर आउट हो गयी. अजय और राकेश ने 4-4 रन बनाये. गेंदबाजी में सौम्या के गेंदबाज राकेश और मुन्ना ने 2-2 चटकाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौम्या ए के अमर को मिला. अंपायर जेके मिश्रा और एस मजूमदार थे.

दूसरे मैच में कुकरी ब्वॉयज का मुकाबला लीजेंड लिगेसी कदमा से हुआ. टॉस लीजेंड की टीम ने जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 8.5 ओवर में 40 रन बनाकर आउट हो गयी. नानू 11 और केशव ने 10 रन बनाये. गेंदबाजी में कुकरी के सुशांत और मुन्ना ने 2-2 विकेट चटकाये. जवाब में कुकरी की टीम 3 ओवर में बिना विकेट खोये 44 रन बना कर मैच 10 विकेट से जीत लिया. उमेश 26 और राहुल 18 रन बना कर नाबाद रहे. कुकरी के उमेश को मिला. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर एस मुखी और एस मजूमदार थे.

आज के मैच:

हिंदू वारियर्स जमशेदपुर और यंग राउडी ब्यॉयज क्लब, दूसरा मैच मनीफिट स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर और फौटी प्लस लिजेंड ऑफ जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version