घाटशिला. मऊभंडार में चल रही 30 वीं स्व बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को प्री क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गये. इसमें चाकुलिया स्पोर्टिंग क्लब और फाइटर इलेवन घाटशिला की टीम जीत के साथ क्वार्टर फाइ़़नल में पहुंची. चाकुलिया स्पोर्टिंग का मुकाबला एवरग्रीन जमशेदपुर से हुआ. चाकुलिया ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 107 रन बनाया. बंटी ने 43 और बाबू ने 18 रन बनाये. दिनेश ने दो और जीतू ने एक विकेट लिया. एवरग्रीन की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 89 रन बना सकी. मैच 18 रनों से हार गयी. चंदन ने 24 और रणधीर ने 30 रन बनाये. रोहित ने तीन और मुश्ताक ने दो विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच पुरस्कार चाकुलिया स्पोर्टिंग के बंटी को मिला. दूसरे मैच में फाइटर इलेवन का मुकाबला बहरागोड़ा किंग्स से हुआ. बहरागोड़ा किंग्स की टीम 9.4 ओवर में 96 रन बनाकर आउट हो गयी. विश्वरूप होता ने 27 और सूरज ने 13 रन बनाये. सुमित और ऋशु ने 2-2 विकेट लिये. फाइटर इलेवन की टीम 8.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 97 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया. इंद्रा ने 27 और भूटान ने 23 रन बनाये. विकास ने दो और निशिकांत ने एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच बहरागोड़ा किंग्स के भूटान को मिला. आज के मैच : सौम्या इलेवन ए जमशेदपुर बनाम एआर ब्यूटी स्टूडियो जमशेदपुर, दूसरा मैच फौटी प्लस लीजेंड ऑफ जमशेदपुर बनाम लिवरपुल बी जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है