शुरुआत खुद से करनी होगी, तभी घर व समाज में आयेगा बदलाव : कंचन दीदी

बागबेड़ा रोड नंबर-1 में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:40 PM
an image

बागबेड़ा : श्रीमद् भागवत कथा व आरती में शामिल हुए लोग

-प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने अतिथियों को किया सम्मानित

जमशेदपुर.

बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित डॉ अनुग्रह नारायण सिंह सेवा संस्थान में शुक्रवार को ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आध्यात्मिक रहस्य एवं आरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल बागबेड़ा की प्रधानाध्यापिका कृष्णा पांडेय, प्ले स्कूल की प्राचार्य कंचन झा एवं समाजसेवी भोला झा एवं पंसस सुनील गुप्ता शामिल हुए. आरती में आये अतिथियों को ब्रह्मा कुमारी बहनों ने सम्मानित किया. सम्मान समारोह एवं आरती के बाद कथावाचिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कंचन दीदी ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंगों का सुंदर बखान किया. बताया कि हम बदलेंगे, तो जग बदलेगा, इसलिए बदलाव की शुरुआत खुद से करनी चाहिए. घर नियम घर व समाज पर भी लागू होता है. यही विचार हर व्यक्ति में आ जाये, तो जग स्वत: ही बदल जायेगा. इससे हम कई परेशानियों से बच सकते हैं. कार्यक्रम में बीके भाई बहनों के साथ सैकड़ों लोगों की उपस्थिति थे.
Exit mobile version