20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर तैनात रहेंगे सीआरपीएफ जवान

लोकसभा चुनाव. अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसपी ने की बैठक

घाटशिला. घाटशिला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी कौशल किशोर ने एसडीपीओ, डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. एसएसपी ने बताया कि 25 मई को पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस रणनीति बनायी है. ताकि लोग घरों से निकल कर निर्भीक होकर बूथों तक जाएं और निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें. लोकसभा चुनाव के दौरान जिला पुलिस बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों को बूथ और क्लस्टरों पर तैनात करेगी. जिला पुलिस एंटी सोशल लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के कई बूथ नक्सल प्रभावित रह चुके हैं. ऐसी बूथों पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात की जायेगी. ताकि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान कराया जा सके. संवेदनशील व अंतिसंवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ तैनात किये जायेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के बूथ और क्लस्टरों को सैनिटाइज कराया जा सके. ताकि बूथ व क्लस्टरों में ठहरने वाले जवानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सीआरपीएफ के उप समादेष्टा केबीकेएस चौधरी, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, डीएसपी संदीप भकत, थाना प्रभारी मधुसूदन डे, अखिलेश कुमार, ओपी प्रभारी गौतम कुमार समेत अनुमंडल के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें