East Singhbhum : थाना प्रभारी हाट-बाजारों में साइबर क्राइम से बचाव को जागरूकता अभियान चलायें : एसएसपी
एसएसपी ने पोटका व कोवाली थाना का किया निरीक्षण
-थाना के रजिस्टर, विभिन्न दस्तावेज, सिरिस्ता व लंबित कांडों के बारे में पूछताछ की
-लंबित मामलों का जल्द निष्पादित करने व लंबित चल रहे वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देशप्रतिनिधि, पोटका
जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बुधवार को पोटका और कोवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा और कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान से थाना के रजिस्टर, विभिन्न दस्तावेज, सिरिस्ता व लंबित कांडों के बारे में पूछताछ की. एसएसपी किशौर कौशल ने मालखाना का अपडेट रेकॉर्ड, कुर्की, वारंट की भी जानकारी ली. उन्होंने दोनों थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने, शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था संधारण को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना का वार्षिक निरीक्षण रुटीन वर्क है. लंबित मामलों का जल्द निष्पादित करने व लंबित चल रहे वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. साइबर क्राइम की बढ़ रही घटनाओं के लिए उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील की.ठगी की घटना हो, तो तुरंत थाना को सूचित करें
एसएसपी ने कहा कि किसी भी सज्जन के साथ साइबर ठगी की घटना हो, तो तुरंत थाना को सूचित करें, ताकि खाता को फ्रिज कराते हुए आरोपी के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई शुरू की जा सके. उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि हाट बाजारों में साइबर क्राइम से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलायें. मौके पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है