East Singhbhum : 18वीं सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप : लड़कियों के लीग राउंड में रांची, रामगढ़, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम ए व देवघर की जीत
घाटशिला में दूसरे दिन लड़के-लड़कियों के लीग के साथ नॉकआउट राउंड के मैच खेले गये
घाटशिला. घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम, झारखंड) प्रखंड के मऊभंडार में आयोजित 18वीं सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप में दूसरे दिन शनिवार (चार जनवरी) को लड़कियों के लीग राउंड में पहला मैच रांची और साहेबगंज के बीच खेला गया. इसमें रांची ने तीन प्वाइंट और एक इनिंग से मैच जीत लिया. दूसरे मैच में रामगढ़ ने चार प्वाइंट से कोडरमा को हराया. तीसरे मैच में हजारीबाग ने पलामू को 4 प्वाइंट और एक इनिंग से हराया. चौथे मैच में पूर्वी सिंहभूम की ए टीम ने पश्चिम सिंहभूम को 5 प्वाइंट से हराया. पांचवां मैच देवघर और गिरिडीह के बीच खेला गया. इसमें देवघर की लड़कियों ने एक प्वाइंट से मैच जीता.
नॉकआउट (लड़का) : बोकारो, हजारीबाग व पूर्वी सिंहभूम ए की जीत
दूसरी ओर, लड़कों के नॉकआउट राउंड में पहला मैच बोकारो और ऑल स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया. इसमें बोकारो ने 12 प्वाइंट और एक इनिंग से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में पूर्वी सिंहभूम को हजारीबाग ने चार प्वाइंट से हराया. तीसरा मैच पूर्वी सिंहभूम ए की टीम ने दो प्वाइंट से जीत दर्ज की. इसके बाद धनबाद और प्ले एंड प्ले, कोडरमा और साहेबगंज, पलामू और गिरिडीह तथा आठवां मैच रामगढ़ और सरायकेला बीच खेला गया.नॉकआउट (लड़की) : देवघर, रामगढ़, हजारीबाग व पलामू की जीत
वहीं, लड़कियों के नॉकआउट राउंड में पहला मैच डे बोर्डिंग और साहिबगंज के बीच खेला गया. इसमें डे बोर्डिंग ने 15 प्वाइंट और एक इनिंग से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में देवघर ने कोडरमा को तीन प्वाइंट से हराया. तीसरे मैच में रामगढ़ ने दो प्वाइंट और इनिंग से गिरिडीह को शिकस्त दी. पांचवें मैच में हजारीबाग ने पूर्वी सिंहभूम को 19 प्वाइंट से हराया. सातवें मैच में पलामू ने पूर्वी सिंहभूम ए टीम को दो प्वाइंट से हराया. दूसरे दिन मुख्य अतिथि घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी, प्रो इंदल पासवान उपस्थित थे. मैच को सफल बनाने में जिला के संगठन सचिव विजय समद श्याम शर्मा, अरबाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही.फाइनल के साथ समापन आज
पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में मैच खेले जा रहे हैं. शनिवार को लीग के साथ नॉकआउट राउंड के मैच खेले गये. मैदान में तीन कोर्ट बनाये गये हैं, जहां-जहां अलग-अलग मैच हो रहे हैं. लड़के व लड़कियों के लिए 8-8 पुल बनाये गये हैं. रविवार को शेष मैच के साथ फाइनल खेला जायेगा. चैंपियनशिप में लड़के और लड़कियों के कुल 29 टीमें हिस्सा ले रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है