24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : घाटशिला में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 3 से 5 तक

प्रतियोगिता में 24 जिलों की पुरुष और महिला टीम लेगी भाग, घर-घर में खो-खो को पहुंचाने की तैयारी में जुटा जिला एसोसिएशन

घाटशिला. पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन खो-खो को बढ़ावा देने में जुटा है. घाटशिला के मऊभंडार में राज्य स्तरीय पुरुष और महिलाओं की खो-खो प्रतियोगिता 3 से 5 जनवरी तक आयोजित होगी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 जनवरी को मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेला जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. बताया गया कि छह माह पूर्व जिला स्तरीय खो-खो एसोसिएशन का गठन हुआ है. एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन, आइसीसी के इडी श्याम सुंदर सेठी, एसडीओ, जिप सदस्य कर्ण सिंह, संरक्षक इंदल पासवान, बीएन सिंहदेव, सलाहकार जेके उपाध्याय, एस भट्टाचार्य, सी सिन्हा, अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, महासचिव विक्टर विजय सामद, संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार राय, आर दुबे, प्रेस प्रवक्ता श्याम शर्मा, आरबी सिंह, कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, सदस्यों में एसबी चौधरी, संजय कुमार, महमूद अली, ए राउल और परमजीत सिंह को शामिल किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के जिला और प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ उषा बाखला उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें