East Singhbhum : घाटशिला में इंस्टाग्राम पर दोस्त से बात करने से रोका, तो पुल से नदी में कूदकर दी जान

परिजनों ने फोन छीन लिया, तो गुस्से में घर से निकली नाबालिग, मऊभंडार में पुल से 25-30 फीट नीचे सुवर्णरेखा नदी में कूदी

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:02 AM

घाटशिला. इंस्टाग्राम (सोशल मीडिया) पर दोस्त से बात करने रोकने व मोबाइल फोन छीनने से दुखी नाबालिग लड़की ने मऊभंडार में सुवर्णरेखा नदी के पुल से कूदकर जान दे दी. घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है. घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि परिजनों के बयान पर मऊभंडार ओपी में यूडी केस दर्ज हुआ है. नाबालिग मऊभंडार की रहने वाली थी.

गुस्से में सुबह 8:30 बजे से घर से निकली लड़की

परिजनों ने बताया कि कि लड़की किसी लड़के से इंस्टाग्राम पर बात करती थी. उसे कई बार मना किया गया था. शनिवार की सुबह वह लड़के से बात कर रही थी. इसी बीच परिजनों ने मोबाइल छीन लिया. वह गुस्से में सुबह 8.30 बजे घर से निकल गयी. मऊभंडार सुवर्णरेखा नदी से सुबह 10 बजे शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुल से गुजरने वालों ने पुलिस को सूचना दी

बताया जाता है कि सुवर्णरेखा पुल से नदी करीब 25-30 फीट नीचे है. नाबालिग नदी में छलांग लगाने के लिए पुल के ऊपर चल रही थी, तो पुल से गुजरने वाले लोगों ने रोकने का प्रयास किया था. हालांकि, तबतक नाबालिग नीचे कूद गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की सूचना पाकर मऊभंडार और घाटशिला पुलिस सुवर्णरेखा नदी किनारे पहुंची. नदी से नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेजा. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में चीख पुकार मच गयी.

मोबाइल छीनने के बाद नाराज थी : मां

नाबालिग की मां ने बताया कि मोबाइल फोन छीनने के बाद से वह नाराज थी. अचानक किसी को बताये बिना घर से निकली थी. घर पर बड़ी बेटी थी. सारे लोग काम पर गये थे. सूचना मिलने पर जाकर देखा, तो बेटी नदी में मृत पड़ी है.

मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा, जांच जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कहीं न कहीं मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. परिवार वालों के आधार पर आत्महत्या लग रहा है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version